कोविड 19 के तहत लंबे समय तक ऑफलाइन पढ़ाई प्रभावित रही, जबकि ऑनलाइन पढ़ाई के प्रति बच्चों ने भी उतनी रुचि नहीं दिखाई। अब स्कूल खुल गए हैं, लेकिन शिक्षा सत्र का समय कम रह गया है। इस क्षतिपूर्ति के लिए राजूहा के प्रधानाध्यापक डीएल वर्मा ने नई पहल की है।
उन्होंने नौनिहालों को बेहतर शिक्षा देने के लिए मोहल्ला पाठशाला शुरू की है। अपने स्कूल समय के बाद उन्हें जो भी समय मिलता है वह मोहल्ला पाठशाला को दे रहे हैं। अवकाश के दिन भी यह पाठशाला चल रही है। वर्मा मोहल्लों में जाकर पहले अभिभावकों की अनुमति ले रहे हैं, इसके बाद पढ़ाई चल रही है। बच्चों को गणित की बेसिक जानकारी के साथ अंग्रेजी तथा विज्ञान की दो घंटे नियमित पढ़ाई हो रही है। उनकी इस पहल का सभी अभिभावकों ने स्वागत किया है। अन्य शिक्षकों से भी इस तरह की पहल की अपील की है।