यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद धामी सरकार में दलित नेता को जल्द बनाया जा सकता है मंत्री।
यशपाल आर्य के कांग्रेस में जाने के बाद धामी सरकार में खाली हुआ एक मंत्री पद। दलित चेहरे को बनाया जा सकता है मंत्री। पूर्व मंत्री खजान दास,विधायक चंदन राम दास और ज्वालापुर से विधायक सुरेश राठौर के नामो पर चर्चाएं।
सुरेश राठौर मंत्री पद के लिए प्रबल दावेदारी।
सुरेश राठौर ने सीएम से मुलाकात एवं संगठन के बड़े नेताओं से की बातचीत।