logo

बागेश्वर में गाड़ी न आने से सब्जी, राशन और दूध की सप्लाई बाधित

खबर शेयर करें -

मौसम की मार से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया है। इसका असर जिले की दूध, सब्जी और राशन सप्लाई पर पड़ा है। पिछले दो दिन से दूध का वाहन नहीं आने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर आने वाले दिनों में वाहनों का संचालन सुचारु नहीं हुआ तो सब्जी और राशन की किल्लत भी शुरू हो जाएगी।

जिले में रविवार की रात से बुधवार की सुबह तक बारिश जारी रही। भारी बारिश की मार सड़कों पर सबसे अधिक पड़ी हैं। हल्द्वानी से वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है। जिसका असर रोजमर्रा के सामान पर पड़ रहा है। बाजार में ताजा सब्जियों की कमी हो गई है। दो दिन से दूध के वाहन नहीं आने से लोगों को दूध के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

सब्जी विक्रेता महेश नाथ, भूपेंद्र जोशी, कैलाश कठायत आदि ने बताया कि बीते दिनों बारिश के कारण दुकानदारी सामान्य थी। इससे फिलहाल सब्जी की अधिक किल्लत नहीं है, लेकिन मौसम साफ होने से अब ग्राहक दुकान में आने लगे हैं और मांग भी बढ़ रही है।
अगर जल्द वाहनों की संचालन शुरू नहीं हुआ तो एक-दो दिन में सब्जी की कमी हो जाएगी। वहीं खाद्य सामग्री विक्रेता सूरज जोशी ने बताया कि फिलहाल राशन और अन्य खाद्य पदार्थों की किल्लत नहीं है लेकिन जल्द ही परेशानी बढ़ सकती है।


गरुड़ में कपकोट में भी सब्जी और दुग्ध पदार्थों का टोटा

मोटर मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से मैदानी इलाके के बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं होने से लोग साग सब्जी और दूध के लिए परेशान है। पुराना स्टॉक भी खत्म होने को है। मोटर मार्ग बंद होने से मैदानी क्षेत्र की मंडियों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो रही है। दुकानों में साग सब्जी नहीं मिलने से लोग परेशान है। क्षत्रो के प्रमुख व्यापारी आनंद नेगी,शेर सिंह ऐठानी,तनुज तिरूवा, शिव सिंह बोरा, कैलाश अल्मिया आदि व्यापारियों का कहना है कि मार्ग बंद होने से हल्द्वानी आदि मंडियों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp