भारी बारिश से पहाड़ के कई इलाकों में भूस्खलन और जलभराव की समस्याएं सामने आ रही है. वहीं, कपकोट जाने वाली मुख्य सड़क पर हुए भूस्खलन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बागेश्वर: आरे बालीघाट के समीप कपकोट रोड पर हो रहे भूस्खलन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पहाड़ी से मलबा गिरता दिख रहा है. मलबे से बागेश्वर कपकोट सड़क पूरी तरह बाधित है. जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
दरअसल बीते दिनों हुई भारी बारिश से पहाड़ के कई इलाकों में भूस्खलन और जलभराव की समस्याएं सामने आ रही है. पहाड़ का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, कपकोट जाने वाली मुख्य सड़क पर भूस्खलन से यातायात ठप है.
इस बीच आरे निवासी ने भूस्खलन का खौफनाक मंजर अपने फोन में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार जेसीबी से मार्ग को खोला जा रहा है.