कांडा तहसील के ग्राम पंचायत चौनाला के बड़गांव में बारिश के दौरान ध्वस्त मकान का मुआवजा न मिलने से प्रभावित परिवार परेशान हो गया है। मकान रहने लायक नहीं रह गया है। प्रभावित परिवार ने गांव में रिश्तेदार के वहां शरण ले रखी है। प्रभावित परिवार को मुआवजा न मिलने पर कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने सवाल खड़े करते हुए सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा है।
आठ सितंबर को बारिश के दौरान बड़गांव के भूपाल सिंह का मकान ध्वस्त हो गया था। भूपाल सिंह का मात्र एक कमरे का मकान था। वह ध्वस्त होने से भूपाल सिंह का परिवार बेघर हो गया है। परिवार ने रिश्तेदार के वहां शरण ले रखी है। भूपाल सिंह ने बताया मुआवजे के लिए कई बार विधायक, एसडीएम, आपदा प्रबंधन विभाग से आवेदन कर दिया है लेकिन मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।
पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण का कहना है कि विगत दिनों उन्होंने बड़गांव के भ्रमण के दौरान भूपाल सिंह के मकान को देखा है। मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। प्रशासन मुआवजा देने में आनाकानी कर रहा है। इस प्रकरण से सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली सामने आ गई है। उन्होंने कहा है कि ध्वस्त मकान का मुआवजा नहीं दिया गया तो प्रभावित परिवार के साथ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। वही एसडीएम हरगिरि ने बताया की बड़गांव के भूपाल सिंह का मकान किन कारणों से क्षतिग्रस्त हुई है। इसकी पड़ताल कराई जाएगी। यदि मकान बरसात में ध्वस्त हुआ है और आपदा के मानकों में आता है तो मुआवजा दिलाया जाएगा।