नगर के कूड़े का निस्तारण करने के लिए पगना गांव में जमीन चयनित करने से ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गांव में खोजी गई जमीन को निरस्त करने की मांग की। गांव वालों की सहमति के बिना ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए जमीन का चयन करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ग्राम प्रधान बीना नेगी ने बताया कि गांव के जिस बकरगुना तोक में कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन का चयन किया है, वह ग्रामीणों के गौचर, पनघट की जमीन है। जिसकी दूरी गांव से मात्र 500 मीटर है। कहा कि अगर इस स्थान पर कूड़ा निस्तारण का प्रबंध हुआ तो ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगर पालिका ने ग्रामीणों की परेशानी को अनदेखा करते हुए जमीन चयनित की तो ग्रामीण धरना, प्रदर्शन और अनशन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान राकेश नेगी, राम सिंह, विशन सिंह, त्रिलोचन, चिंतामणि आदि मौजूद रहे।