logo

दुलम गाव संचार और सड़क की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन को आप के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने दिया समर्थन

खबर शेयर करें -

दुलम गांव में संचार और सड़क की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को आम आदमी पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने समर्थन दिया। उपाध्याय ने आंदोलन स्थल पर जाकर सरकार के खिलाफ चल रहे धरने में शिरकत की। निजी कंपनी के प्रबंधक से फोन पर बात कर जल्द गांव में संचार सुविधा शुरु करवाने की भी मांग की है।

संचार और सड़क की मांग को लेकर दुलम गांव में 20 अक्तूबर से आंदोलन चल रहा है। ग्रामीण भुल्यूड़ा तोक में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। आप के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उपाध्याय ने कहा कि एक ओर देश में फाइव जी नेटवर्क की बात हो रही है, दूसरी ओर जिले के कई गांव संचार सुविधा से वंचित हैं। कपकोट विधानसभा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री, राज्य और केंद्र सरकार में मंत्री दिए, लेकिन दुर्भाग्य है कि क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। आजादी के 74 वर्ष बाद भी दुलम सहित कई गांवों में मोबाइल सेवा तक नहीं है। साढ़े तीन साल पहला लगा मोबाइल टावर शोपीस बना है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। उन्होंने ‌निजी कंपनी के प्रबंधक से जल्द संचार सेवा शुरु करवाने को कहा।

इधर आज सुंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, जीवन सिंह क्रमिक अनशन पर बैठे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मोबाइल टावर से संचार सेवा शुरु नहीं होगी और दुलम से ठांगधार तक मोटर मार्ग निर्माण की मांग पूरी नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर बंटी कोरंगा, राजेंद्र कोरंगा, खुशाल सिंह आदि मौजूद रहे। 

Leave a Comment

Share on whatsapp