logo

तीर्थ यात्रियों के लिए देवदूत बनी भारतीय सेना गढ़वाल स्काउट

खबर शेयर करें -


जोशीमठ में गढवाल स्काउट की टीम रास्ते में फंसे हुए 300 यात्रियों के लिए देवदूत बनकर सामने आई गढ़वाल स्काउट के 1 ऑफिसर,1 सुबेदार 10 जवान की टोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से आगे सेंलग,पैनी हेलंग तक रास्ते में फंसे हुए तीर्थ यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था लेकर निकली जहां जहां पर यात्री फंसे हुए थे वहां पर भारतीय सेना के गढ़वाल स्काउट के जवानों ने रास्ते में फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास भी किया तो साथ ही उनको खाने की व्यवस्था की इस दौरान लगभग 265 से अधिक लोगों को खाने के पैकेट बांटे गए गढ़वाल स्काउट के कमान अधिकारी डीएस नेगी और एसएम उदय सिंह रावत ने बताया कि लगभग 265 पैकेट खाने के मार्ग पर बांटे गए उन्होंने बताया कि खाने के पैकेट में लगभग 300 से अधिक लोगों ने भोजन प्राप्त किया होगा उन्होंने बताया कि अगर बुधवार को भी सड़क मार्ग नहीं खुलते हैं तो गढ़वाल स्काउट की टीम एक बार फिर से मौके पर जाकर यात्रियों को हर संभव मदद पहुंचाने का काम करेगी इस दौरान गढ़वाल स्काउट की ओर से , लेफ्टिनेंट मनुदेव, नायब सूबेदार दलबीर सिंह , नायक दलपत सिंह के साथ 10 जवान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ,मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Leave a Comment

Share on whatsapp