logo

डाकघर में कार्यरत पोस्टमैन लापता, गधेरे में बहने की आशंका,भद्रगाड के किनारे मिला शव

खबर शेयर करें -

रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार की सुबह रुका। बारिश के दौरान सिमकूना (कांडा) डाकघर में कार्यरत पोस्टमैन लापता हो गया है। पोस्टमैन के भद्रगाड़ में बहने की आशंका जताई जा रही है।

ग्वाड़ी निवासी संजय कुमार (50) पुत्र चंद्र राम सिमकूना डाकघर में पोस्टमैन के पद पर तैनात थे। 18 अक्तूबर को सिमकूना से घर को जाते समय वह भद्रगाड़ से लापता हो गए। उनके भाई हरीश लाल ने बताया है कि संजय के चप्पल भद्रगाड़ के किनारे मिले। आशंका जताई जा रही है कि वह बारिश के दौरान भद्रगाड़ में बह गए होंगे। हरीश लाल ने बताया कि उनकी कई जगह तलाशकी गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। उन्होंने प्रशासन से लापता संजय कुमार का पता लगाने की मांग की है।

Leave a Comment

Share on whatsapp