logo

जलसंस्थान के संविदा कर्मियों ने किया बहिष्कार

खबर शेयर करें -

उत्तरखंड जल संस्थान के संविदा श्रमिकों का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। हड़ताल के चलते शहर में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन जारी रहेगा।

संगठन से जुड़े कर्मचारी गुरुवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 20 सितंबर से महाप्रबंधक कार्यालय भीमताल में उनका आंदोलन चल रहा है। इसके बाद भी उनकी समस्याओं का आज तक समाधान नहीं हो पाया है। शाखा मंत्री नवीन चंद्र ने बताया कि विभाग उनसे काम तो समय पर ले रहा है, लेकिन मानदेय देने में आनाकानी कर रहा है। मानदेय मांगने पर ठेकेदार उन्हें निकालने की धमकी भी दे रहा है। इस तरह की धमकी से कर्मचारी डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे चुप नहीं बैठेंगे। हड़ताल के चलते नगर में पानी की आपूर्ति ठप हो गई। पानी नहीं आने से लोग परेशान रहे। लोगों ने अधिकारियों से पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। इस मौके पर पूरन, नंदन, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp