कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिला एक बार फिर से कोरोनामुक्त हो गया है। होम आइसोलनेशन में भर्ती अंतिम मरीज को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। मालूम हो कि कोरोना की पहली लहर में जिला दो बार कोरोनामुक्त हुआ था, लेकिन दूसरी लहर के बाद पहली बार कोरोनामुक्त हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि बुधवार को होम आइसोलेशन में भर्ती अंतिम मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल जिला कोरोनामुक्त हो गया है। जनपद से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 300 सैंपल भेजे गए हैं। अब तक 130257 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 6127 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 6071 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जनपद में कोई भी संक्रमित मरीज नहीं है। इस बीमारी से अब तक जिले कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है।






