logo

भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवाओं ने निकाली नगर में रैली

खबर शेयर करें -

सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्म निरपेक्ष युवा मंच के लोगों ने जागरूकता रैली निकाली। मंच से जुड़े लोग आज नुमाईशखेत मैदान में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए तहसील में पहुंचे। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकारी नौकरी को लाखों रुपये में बेचने का काम चल रहा है। यूकेएसएसएसी समेत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग की। परीक्षाओं का वार्षिक कलैंडर जारी करने को कहा।

मंच से जुड़े लोग आज नुमाईशखेत पहुंचे यहां से उन्होंने जागरूकता रैली निकाली। यह रैली दुग बाजार, माल रोड होते हुए तहसील में पहुंची। यहां रैली सभा में तब्दील हुई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं का आज तक वार्षिक कलेंडर जारी नहीं किया। इससे युवाओं को खासी दिक्कत होती है। जो परीक्षाएं हुई भी वह विवाद के घेरे में हैं। उन्होंने वार्षिक कलेंडर जारी करने तथा सभी मामलों की सीबीआई जांच करने की मांग प्रमुखता से उठाई। भविष्य में यूकेएसएसएससी जैसे घपले ना हो इसके लिए मजबूत निगरानी समिति बनाने की मांग की। जो भी युवा अपनी मेहनत से मुकाम पाता है उसे नौकरी दी जाए। यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले में लिप्त युवाओं को भविष्य में परीक्षाओं से वंचित रखने की मांग की। इसके बाद एसडीम के माध्मय से सीएम को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला,जयदीप कुमार, हिमांशु रौतेला, उमेश उपाध्याय, कविता, प्रकाश वाछमी, कमलेश कुमार,नामिश रावत, प्रकाश बाछमी, पवन, सूरज, ओमप्रकाश, अर्जुन कुमार, नेहा, बबीता, हेमलता, सचिन आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp