logo

NHM कर्मचारियों के समर्थन मे यूथ कांग्रेस ने किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी का घेराव

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव जितनी नजदीक आ रहे हैं राजनीति उतनी ही सक्रिय होती जा रही है खासकर कांग्रेस चुनाव से पहले कोई भी मुद्दा हो हर मुद्दे पर सक्रियता के साथ प्रदेश सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है इसी क्रम में आज जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर कवि जोशी के नेतृत्व में चौदह दिन से अपनी 2 सूत्रीय माँग के लिए धरने में बैठे NHM कर्मचारियों को समर्थन में उनके साथ धरना दिया। उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागेश्वर का घेराव किया।

कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर ने कहा कि NHM कर्मियो की दो माँग ग्रेट पे लागू व आउटसोर्स से भर्तियों पर रोक ये जायज माँगे है जिनके लिए युवा कांग्रेस ने इससे पहले भी सरकार के खिलाफ उनकी मांगों को मांगने के लिए धरना व ज्ञापन दिया है।

उन्होंने कहाँ की सरकार या प्रशासन अगर NHM कर्मियों की माँगो को जल्द ही पूरा नही करेगी या उनपर जबदस्ती काम पर आने का दबाव बनाएगी या किसी भी NHM कर्मचारियों पर कोई भी कार्यवाही की जाएगी तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में NHM कर्मियों के समर्थन में सड़क से लेकर विधानसभा तक उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

इस मौके पर अंकुर उपाध्याय प्रदेश प्रवक्ता,सुनीता टम्टा पूर्व कनिष्ठ प्रमुख बागेश्वर,मोहन सिंह कोरंगा विधानसभा अध्यक्ष कपकोट,सुनीलपाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष,जयदीप कुमार जिला उपाध्यक्ष,गोकुल परिहार nsui जिलाध्यक्ष,रोहित खैर नगर अध्यक्ष,विशाल रावत जिला सचिव ,गणेश कुमार जिला महासचिव, संस्कार खैर नगर अध्यक्ष सोशल मीडिया,नरेन्द्र कोरंगा उपप्रधान भनार,प्रेम पाठक,नागेंद्र मनवाल,प्रकाश वाचमी, दर्शन जोशी,आशीष कोहली,दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad
Share on whatsapp