बागेश्वर : प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद के इस्तीफे के बाद भी उनका विरोध कम नहीं हो रहा है। इसके साथ ही अन्य नेताओं के अनर्गल बयानबाजी के खिलाफ युकां नेता मुखर हो गए हैं। उन्होंने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा। इसमें अग्रवाल को विधायक पद से बर्खास्त करने समेत अन्य नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। संगठन से जुड़े लोग तहसील में पहुंचे। यहां तहसील प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में जो अमर्यादित बयान दिया है उसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने अग्रवाल को विधायक पद से भी बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा था कि अग्रवाल के मामले में कोई भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट न डालें। डालने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने अग्रवा मामले में सदन में सवाल पूछने पर बद्रीनाथ के विधायक बुटोला को सदन से बाहर जाने को कहा। उन्होंने ऐसे नेताओं के खिलाफ इस मौके पर यूका के प्रदेश प्रवक्ता भीम कुमार, राजेंद्र कुमार, लोकेश, संजय चन्याल, पंकज कुमार, फिरोज खान, सुनील कुमार, पूर्व विधायक ललित फर्वाण, पूर्व पालिकाध्यक्ष गीता रावल आदि मौजूद रहे। पर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर युकां के प्रदेश प्रवक्ता
