logo

स्थायी निदेशक की नियुक्ति की मांग की लेकर एनएसयूआई मुखर, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर बीडी पांडेय कैंपस में स्थायी निदेशक की नियुक्ति की मांग को लेकर एनएसयूआई मुखर हो गई है। संगठन से जुड़े छात्रों ने अस्थायी निदेशक के माध्यम से एसएस जीना के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। इसके लिए कैंपस प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर : नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

राहुल खेतवाल के नेतृत्व में संगठन से जुड़े छात्र गुरुवार को कैंपस में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद अस्थायी निदेशक नरेश ग्वाल के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि कैंपस में तैनात निदेशक सप्ताह में तीन दिन अल्मोड़ा व तीन दिन बागेश्वर में सेवा दे रहें। इससे व्यवास्था पूरी तरह पटरी से उतर रही है। इसके अलावा बीए, बीएससी व बीकॉप पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित नहीं हुआ है। इस कारण छात्र पशोपेश में हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर मांग नहीं मानी गई तो वह चुप नहीं रहेंगे। इस मौके पर इस मौके पर सचिन पांडे, कमल खेतवाल, मोहित सिंह टाकुली, सूरज सिंह, प्रेम दानू आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp