बागेश्वर में विकास खंड के ढूंगा में एक खान मालिक द्वारा बिना ग्रामीणों की अनापत्ति के ही खान में मशीन डाल दी है जिससे ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। कहा कि प्रशासन खान व्यवसायियों के आगे नतमस्तक हो रहा है। उन्होंने मामले की जांच किए जाने की मांग की है।
माल्ता, ढूंगापाटली के ग्रामीण महेश चंद्र, नवीन कुमार आदि ने बताया कि ढूंगा में खान मालिक की मौत के बाद लगभग आठ साल से बंद थी। बताया जा रहा है कि यह खान अब पूर्व लीज धारक की पत्नी के नाम स्थानांतरित हो गई है,जबकि इसके पुख्ता प्रमाण अब तक ग्रामीणों को कंपनी के कर्मचारी नहीं दे सके हैं। बताया कि शनिवार को कंपनी के कर्मचारियों द्वारा खान में जेसीबी पहुंचा दी है जिसकी आपत्ति अब तक ग्रामीणों से नहीं ली है। कहा कि मशीन पहुंचाने से कौशल्या नदी प्रदूषित हो रही है तथा काश्तकारों की भूमि को नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों ने कहा कि खान मालिक द्वारा खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है। बताया कि खान मालिक द्वारा एनजीटी के मानकों को खुले आम उल्लंघन किया जा रहा है तथा खान विभाग व जिला प्रशासन इस ओर आंखे मूंदे हुए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की जांच किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि शीघ्र मानक के अनुसार कार्य नहीं किया तो इसकी शिकायत एनजीटी के अधिकारियों को की जाएगी।