logo

सैम मंदिर वार्ड में अनियमित पेयजल आपूर्ति पर ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन।

खबर शेयर करें -

बागेश्वर नदीगांव के सैम मंदिर वार्ड के कुछ परिवारों को लंबे समय से पेयजल समस्या का सामना करना पड़ा है। उपभोक्ताओं को नियमित पानी नहीं मिल रहा है। करीब एक साल से आ रही समस्या का समाधान नहीं होने पर महिलाओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बता दे की सैम मंदिर वार्ड में टैक्सी स्टैंड के पास रहने वाले करीब आठ परिवार पिछले वर्ष मार्च से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके घरों में नियमित पानी नहीं आता है। कभी सप्ताह में तीन दिन तो कभी पांच दिन पानी मिलता है। जल संस्थान, डीएम और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चंदन राम दास को समस्या बताई गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। नल से पानी नहीं आने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड की महिलाओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन। इस मौके पर दयाल पांडे, विनोद पांडे, प्रेमा पांडेय, द्रोपदी पांडेय, सरस्वती पांडेय, निर्मला पांडेय, ममता, विनीता जोशी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp