logo

ग्राम प्रधान संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जिला कार्यालय में किया प्रर्दशन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में ग्राम प्रधान संगठन ने बागेश्वर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। प्रधानों ने कार्यकाल बढ़ाए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापन भेजा। कहा उनका कार्यालय बढ़ाया जाए जिससे रुका हुआ विकास आगे बढ़ाया जा सके।

जिला कार्यालय में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष विनोद कुमार टम्टा के नेतृत्व में प्रधानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री को भेजे ज्ञापन में प्रधानों ने कहा कि कोरोनाकाल के चलते दो वर्ष तक पंचायतों की बैठकें नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि कार्यकाल बढ़ाए जाने से हरिद्वार के साथ ही भविष्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो सकते हैं। इससे एक राज्य एक चुनाव का फार्मूला भी सफल हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने पंचायतों को 29 विभाग हस्तांतरित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना कल में उनके क्षेत्र का विकास रुक गया था उनके द्वारा उसे वक्त कोरोना को भगाने के लिए लगातार काम किया जा रहा था और वह अपने क्षेत्र के विकास को लिए कोई काम नहीं कर पाए थे इसलिए उन्हें अपने क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए उनके कार्यकाल को बढ़ाया जाने को कहा। उन्होंने कहा की सीएम और पीएम से उनकी मांग पूरी करने की मांग की। इस दौरान संगठन के ललित परिहार,गणेश सिंह रावत,कुलदीप सिंह, जगदीश कुमार,रविंद्र बिष्ट,केदार महर,रमेश पाठक,जीवन फर्सवाण,मनोज कुमार टम्टा,रवि शंकर, गोपाल राम आदि प्रधान मौजूद रहे।

Share on whatsapp