logo

बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो सोशल मीडिया मे हुआ वायरल,मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गया है। मतदान के दौरान कई लोगों का मतदान करते हुए ईवीएम के साथ का फोटो और वीडियो वायरल किया था, जिस पर निर्वाचन विभाग ने उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की थी। अब सोशल मीडिया में एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटा बच्चा मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम में वोट डालता नजर आ रहा है। एक व्यक्ति के कहने पर बच्चा ईवीएम मशीन का बटन दबा रहा है। वीडियो हल्द्वानी विधानसभा सीट का बताया जा रहा है। ऐसे में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी कमल जोशी ने सोशल मीडिया में ईवीएम के साथ फोटो वायरल करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से संज्ञान में आया है कि हल्द्वानी के किसी मतदेय स्थल से ऐसा किया गया है, इसलिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Share on whatsapp