नैनीताल: हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने नैनीताल के हनुमान गढ़ जंगल मे आत्महत्या करने का वीडियो बनाकर वायरल किया और उसके बाद गायब हो गया है। वायरल वीडियों के बाद तल्लीताल पुलिस इस कैदी को खोज रही है।
जानकारी के अनुसार युवक 15 दिन के पैरोल पर आया था और तीन दिन बाद इसे वापस जेल जाना था। वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि वह जेल नही जाना चाहता और रोज तिल तिल मरने से अच्छा है आज ही मर जाऊ युवक अपने परिजनों से हनुमानगढी के जंगल से उसका शव ले जाने को भी कह रहा है।
पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर चलाए गए सर्च अभियान के बाद मौके से युवक का फोन और कपड़े यहां से बरामद हुए है। लेकिन युवक का अभी कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि मोहम्मदपुर कुन्हारी के राजीव सैनी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास सजा काट रहा है जो रोशनाबाद जेल में है और 15 दिनों की पैरोल पर आया हुआ था और अपने वकील से मिलने हाईकोर्ट पहुंचा था।






