पुलिस विभाग में हेड कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल सहित सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। इस मामले में राज्यपाल की स्वीकृति के बाद शासनदेश जारी किया गया है। राज्य सरकार गृह विभाग आदेश पत्र अनुसार अब पुलिस विभाग में नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को हर साल मिलने वाले वर्दी भत्ते को 2250 रुपए को बढ़ाकर 3300 कर दिया गया है।
दूसरी तरफ पुलिस बल के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को हर साल मिलने वाले 1500 रुपए वर्दी भत्ते को बढ़ाकर 2200 कर दिया गया है। यह वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी का शासनादेश 29 मार्च 2022 से लागू होगा।
उत्तराखंड पुलिस विभाग में नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को हर साल वर्दी के स्थान पर 2250 रुपए का भुगतान होता था। दूसरी तरफ पुलिस बल के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी इससे पहले हर साल 1500 भत्ते का भुगतान होता था। लेकिन अब नए शासनादेश के अनुसार इनके वर्दी भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई है।