“ऑपरेशन मुक्ति“ भिक्षा नहीं, शिक्षा दें
“सपोर्ट टू एजुकेट ए चाइल्ड”
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति अभियान” के तहत अभियान को जनपद स्तर पर सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक, जनपद बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर/नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 बागेश्वर टीम/ऑपरेशन मुक्ति टीम के नेतृत्व में बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की द्वितीय चरण ( अवेयरनेस/ इनफ़ोर्समेंट पीरियड) के अनुक्रम मे आज राजकीय इंटर कॉलेज सिरकोट थाना बैजनाथ में एवं अन्य जगहों पर ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा स्कूली बच्चों को व स्थानीय जनता को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति,मानव तस्करी, पुलिस इमरजेंसी नंबर 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के बारे में जागरूक किया गया, साथ ही टीम द्वारा स्कूली बच्चों के साथ रैली निकालकर, पोस्टर, पम्पलेट चस्पा कर एवं फ्लैक्स बैनर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान की थीम बच्चों को “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” सपोर्ट टू एजुकेट ए चाइल्ड, बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया,बाल भिक्षावृत्ति/बाल श्रम से सम्बन्धित जागरूकता अभियान की कार्यवाही अग्रेतर जारी रहेगी।