कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उमेश शर्मा काऊ लंबे समय से भाजपा से नाराज चल रहे थे, बीते महीने पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल विधायक संजीव आर्य साथ उमेश शर्मा काऊ भी दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता लेने गए थे, लेकिन वह अचानक बीच से वापस देहरादून लौट आए थे।
लेकिन आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उमेश शर्मा काऊ ने भी भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर से सियासी भूचाल आ गया है। कल हरक सिंह रावत के साथ उमेश शर्मा काऊ थामेंगे कांग्रेस का दामन। हालांकि विधायक उमेश शर्मा काऊ के परिजनों ने इस्तीफे से किया इनकार।



