logo

रूस के खिलाफ युद्ध के लिए यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोवस्की हुए सेना मे शामिल

खबर शेयर करें -

यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोवस्की का कहना है कि वह रूस के आक्रमण से लड़ने के लिए अपने देश की सैना में शामिल हो गए हैं। टेनिस खिलाड़ी सर्गेई स्टाखोव्स्की ने कहा कि वह रूसी आक्रमण से लड़ने के लिए अपने देश के आर्मी रिजर्व में शामिल हो गए हैं. बता दें कि 36 वर्षीय स्टाखोव्स्की कभी दुनिया में 31वें स्थान पर थे और उन्होंने 2013 में विंबलडन के सेंटर कोर्ट में रोजर फेडरर को हराया था. वह अब अपने देश पर हुए आक्रमण के खिलाफ सेना में आर्मी रिजर्व में भर्ती हो गए हैं।
उन्होंने एक न्यूज से बात करते हुए कहा की बेशक मैं लड़ूंगा, यही एकमात्र कारण है कि मैं वापस आने की कोशिश कर रहा हूं. उन्होंने कहा मैंने पिछले हफ्ते रिजर्व के लिए साइन अप किया था. मेरे पास सैन्य अनुभव नहीं है, लेकिन मुझे निजी तौर पर बंदूक चलाने का अनुभव है. मेरे पिता और भाई सर्जन हैं, वे तनावग्रस्त हैं, लेकिन मैं उनसे अक्सर बात करता हूं- वे तहखाने में सोते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी टीम ने 8.38 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

Leave a Comment

Share on whatsapp