logo

ट्रक की चपेट में आने से अल्मोड़ा निवासी दो युवकों की मौत

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर में तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रक के पहियों में फंस कर काफी दूर तक घसीटते रहे और बुरी तरह से कुचलकर युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए। दोनों युवकों की शिनाख्त अल्मोड़ा निवासी के रूप में हुई है मृतक युवक यहां सिडकुल के कंपनी में काम करते थे।

दोनो युवक मंगलवार देर रात बाइक पर रुद्रपुर की ओर से दिनेशपुर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर दिनेशपुर एसओ विनोद जोशी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। दोनों बाइक सवार ट्रक से इस कदर कुचल गए कि उनको पहचान पाना मुश्किल हो गया था। उनके शरीर भी ट्रक के नीचे आकर क्षतविक्षत हो गए थे। एसओ विनोद जोशी ने दोनों के शव देर रात मोर्चरी भिजवा दिए। मृतकों में एक की पहचान नवीन बिष्ट पुत्र दीवान सिंह निवासी डूंगरा भनोली अल्मोड़ा उम्र 28 वर्ष और दूसरे की पहचान दलीप सिंह पुत्र राम सिंह निवासी डूंगरा भनोली अल्मोड़ा उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक संख्या यूपी 38 टी- 1298 को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है वह नवीन के कालीनगर स्थित घर पर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे हुए हादसे में दोनों की मौत हो गयी।

Leave a Comment

Share on whatsapp