जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित जकुरा इलाके में श्रीनगर पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए तैयबा/टीआरएफ के दो आकंदी मारे गये. फिलहाल मुठभेड़ जारी है. आईजीपी कश्मीर के अनुसार श्रीनगर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा/टीआरएफ के 2 आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान इखलाक हाजम के रूप में हुई है. वह अनंतनाग के हसनपोरा में हाल में हुई एचसी अली मोहम्मद की हत्या में शामिल था. आतंकियों के पास से दो पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद किये गये हैं.
सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित जकुरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी. इस सूचना पर श्रीनगर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. श्रीनगर पुलिस आतंकियों के ठिकाने की ओर बढ़ रही थी तभी आतंकियों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी.इस बीच श्रीनगर पुलिस ने दो आतंकवादियों के ढेर कर दिया. मारे गये आतंकवादियों में एक की पहचान इखलाक हाजम के रूप में हुई है. वह अनंतनाग के हसनपोरा में हाल में हुई एचसी अली मोहम्मद की हत्या में शामिल था. दूसरे आतंकवादी की पहचान नहीं हो पायी है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.