logo

दो दिवसीय अकादमिक समीक्षा एवं गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला का हुआ समापन

खबर शेयर करें -

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में दो दिवसीय अकादमिक समीक्षा एवं गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद मैं शिक्षा जगत से जुड़े सभी अधिकारियों,खंड शिक्षा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी डायट फैकल्टी तथा डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। 2 दिवसों तक चली इस मंथन कार्यशाला में प्रथम दिवस पर डीएलएड प्रशिक्षण के लिए शुरू हो रहे तृतीय सेमेस्टर के उद्घाटन सत्र के अवसर पर बोलते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने कहा कि पेशेवर विकास के लिए प्रशिक्षु शिक्षकों को कक्षा कक्ष में प्रतिबद्धता के साथ प्रतिभाग करना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी चतुष्पति अवस्थी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि एक शिक्षक को सदैव सीखने की प्रक्रिया में संलग्न रहना चाहिए तथा निरंतर अध्ययन एवं समर्पण के बदौलत ही एक आदर्श शिक्षक बना जा सकता है। डायट प्राचार्य डॉ शैलेंद्र सिंह धपोला ने कहा कि डाइट बागेश्वर शिक्षकों के पेशेवर विकास के लिए लगातार नई-नई गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी गरुड़ कमलेश्वरी मेहता द्वारा भी कार्यक्रम में संबोधन किया गया। कार्यशाला के द्वितीय दिवस के अवसर पर भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के बालिका शिक्षा के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों प्रशिक्षु शिक्षकों के बीच रखा गया। वर्ष 2023 में डायट में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के संदर्भ में भी चर्चा की गई।प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा भी अनेक चर्चा प्रश्नों के द्वारा अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इस अवसर पर डायट फैकल्टी डॉ दया सागर, डाॅ केएस रावत, डॉ प्रेम सिंह मावड़ी, संदीप कुमार जोशी, रवि कुमार जोशी, डॉ मनोज कुमार समस्त प्रशिक्षु भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp