नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 अभियान के क्रम में कोतवाली क्षेत्र से 5.47 ग्राम स्मैक के साथ 02अभियुक्त गिरफ्तार
◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾◾
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद बागेश्वर में हिमांशु कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/ कपकोट/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक: 03.12.22 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत SOG/ कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों- 1️⃣- सुभाष कनौली पुत्र प्रताप सिंह कनौली , उम्र-20 वर्ष लगभग निवासी ग्राम- सूरजकुंड, कठायत बाड़ा थाना व जिला बागेश्वर तथा 02️⃣- हिमांशु सिंह, पुत्र भरत सिंह , उम्र 21 वर्ष, निवासी डिग्री काॅलेज गेट के पास कठायतबाड़ा थाना जिला बागेश्वर के कब्जे से 05.47ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मुकदमा FIR no 97/2022 अंतर्गत धारा 8/21/27 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
01-उ0नि0 खुशवंत सिंह कोतवाली बागेश्वर
02- आरक्षी आनंद सिंह
03- आरक्षी प्रकाश जोशी
04- आरक्षी संतोष सिंह SOG
पुलिस कार्यालय
बागेश्वर