यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए परिहवन विभाग विशेष चेकिंग अभियान चला रहा है। चेकिंग अभियान के तहत आज नियम तोड़ने पर चार वाहनों को सीज किया गया और आठ के चालान काटे गए। इस दौरान विभाग ने करीब 1.20 लाख का जुर्माना वसूला।
परिहवन कर अधिकारी हरीश रावल ने बताया कि विभिन्न मोटर मार्गों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं होने पर चार वाहनों को सीज किया गया है। ओवर लोडिंग में एक, बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वाले पांच और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे दो वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।