logo

ब्रेकिंग: जिले से एक साथ छह चिकित्सकों का हुआ तबादला, मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी

खबर शेयर करें -

जिले में लंबे समय से तैनात स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर इधर से उधर हुए हैं। जिले के छह डॉक्टरों का यहां से तबादला हा गया है, जबकि जिले को मात्र एक ही डॉक्टर मिला है। एक साथ इतने चिकित्सकों के तबादले से मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. एलएस बृजवाल का सितारगंज तबदला हुआ है। डॉ. विकास वर्मा निस्चेतक का देहरादून, डॉ. गायत्री पांगती महिला चिकित्सक का नैनीताल,  डॉ. एनएस टोलिया डीटीओ का हलद्वानी, डॉ. राजेश गुंज्याल एमओआईसी बैजनाथ का धारचूला, डॉ. नरेंद्र कीर्ति एमओआईसी कंधार का उधमसिंहनगर हुआ है। जबकि जिले को सिर्फ एक एसीएमओ मिला है।

Leave a Comment

Share on whatsapp