बागेश्वर जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी जिले के जनप्रतिनिधियों को अपने कर्तव्य और जनता से किए वादों को याद दिलाने के लिए जिला अस्पताल में एक दिवसीय उपवास करेंगे।
कवि जोशी ने बताया की बागेश्वर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा बदहाल हो चुकी है यहां लंबे समय से निर्माणकारी चल रहा है लेकिन उसके खत्म होने का कोई समय निश्चित नहीं है लगातार निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के द्वारा समय लिया जा रहा है 3 महीने में खत्म होने वाला काम 7 महीने से अधिक चल गया है लेकिन अभी तक उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिला अस्पताल में लंबे समय से ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं गर्भवती महिलाओं और अन्य गंभीर मरीजों को अपने ऑपरेशन करने के लिए बाहरी जिलों के लिए दौड़ लगानी पड़ रही है। जिला अस्पताल का जन औषधि केंद्र लंबे समय से बंद पड़ा है। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को भूल चुके हैं जनता से किए वादों को याद दिलाने के लिए उनके द्वारा 26 जनवरी को एक दिवसीय उपवास जिला अस्पताल में किया जाएगा।