logo

प्रदेश में आज 3893 कोरोना पॉजिटिव केसआए सामने,6 लोगो की हुई मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून- उत्तराखंड राज्य में कोरोना केसों में इजाफा जारी है आज कोरोनावायरस के नए 3893 मरीज मिले हैं जबकि आज 6 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई वही अच्छी बात यह रही कि ठीक होकर 3849 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए इस तरह दिन पर दिन एक्टिव केसों की तादाद भी बढ़ती हुई 31236 पर है आज छह लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा भी 7497 हो गया है।उत्तराखंड प्रदेश कंट्रोल रूम कोरोना के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 154, बागेश्वर में 64, चमोली में 179, चंपावत ने 90, तथा देहरादून में आज भी सबसे अधिक 1316, लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि हरिद्वार में 609, नैनीताल में 585, पौड़ी गढ़वाल में 214, पिथौरागढ़ में 90, रुद्रप्रयाग में 108, उधम सिंह नगर में 290, उत्तरकाशी में 84 लोगों में कोरोनावायरस पाया गया इस तरह आज 3893 लोग इस संक्रमण से पीड़ित हुए इस तरह राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 407358 हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp