logo

स्कूटी सवार तीन लोगों पर झपटा गुलदार, भागकर बचाई जान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : गढ़खेत रेंज में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार लगातार वाहन सवारों पर हमला कर रहा है। सोमवार की रात शादी-विवाह कार्यक्रम से स्कूटी से लौट रहे एक दंपति समेत तीन लोगों पर गुलदार ने हमला कर दिया। स्कूटी पर गुलदार के नाखून से खरोंच आई है। इस हमले से स्कूटी असंतुलित हो गई और तीनों गिर गए, लेकिन हादसे के बाद गुलदार भाग गया। इसके बाद दशहत में आए लोगों ने स्कूटी भगाकर जान बचाई। एक किमी चलने के बाद उन्हें तीन गुलदार एक साथ दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण,ग्रामीणों ने संवाद कर समस्याएं सुनी

रियूनी लखमार के पूर्व ग्राम प्रधान कैलाश आगरी ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पौने सात बजे वह गागरीगोल से एक शादी समारोह से स्कूटी से अपने गांव लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी मोतिमा देवी भी थी। रास्ते में हिमांशु परिहार ने उनसे लिफ्ट मांगी। तीनों अपने घर की तरफ जा रहे थे, लेकिन घर पहुचंने से पहले उन पर एक गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले से स्कूटी में खरोंज आई और वह असंतुलित होकर गिर गए। जब तक वह संभलते गुलदार वहां से भाग गया। उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला और स्कूटी से घर को जाने लगे। एक मोड़ के बाद तीन और गुलदार सड़क पर आ गए। तीनों ने एक किमी तक उनका पीछा किया। उन्होंने तेज भगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आगरी ने बताया कि कुछ महीने पूर्व इसी सड़क पर बहादुर सिंह पर हमला किया था। लगातार गुलदार के हमले बढ़ रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। इधर गढ़खेत रेंज के रेंजर केएन पांडे ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिल गई है। विभाग पीड़ित को हर संभव मदद करेगा। उन्होंने लोगों से रात को अकेले नहीं निकलने तथा ऐतिहात बरतने की अपील की है।

Share on whatsapp