घाट-पिथौरागढ़ हाईवे पर गुरना के पास एक स्विफ्ट कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दो शवों को रेस्क्यू कर लिया है, जबकि एक शव को अभी तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है.
घाट-पिथौरागढ़ एनएच में गुरना के पास एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार इतनी गहरी खाई में गिरी है कि एक शव को अभी भी नहीं निकाला जा सका है, जबकि दो शव रेस्क्यू कर लिए गए हैं. शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
पिथौरागढ़ मुख्यालय से 15 किमी दूर गुरना के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गयी है. मृतकों में बीसाबजेड निवासी नीरज सौन और धीरज सौन के साथ ही घिंघरानी निवासी सुरेंद्र शामिल हैं..
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से लौटते समय आज सुबह ये हादसा हुआ लेकिन हादसे के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला. आखिरकार जब लंबे समय तक युवक घर नहीं पहुंचे तो सर्च ऑपरेशन चलाया गया, तब जाकर घटना के बारे में पता चला. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन सहित SDRF, पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची. टीम ने 2 शवों को रेस्क्यू कर लिया है जबकि, एक शव को रेस्क्यू किया जाना है.