logo

तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा सम्मेलन कल से।

खबर शेयर करें -

कुमाउनी भाषा, साहित्य, संस्कृति प्रचार प्रसार समिति कसारदेवी और प्रहरू पत्रिका द्वारा आयोजित तेरवहा राष्ट्रीय कुमाउनी भाषा सम्मेलन कल 25 दिसंबर से बागेश्वर में होगा। जिसमें देश के साहित्यकार जुटेंगे और मंथन करेंगे।

तीन दिवसीय सम्मेलन में कुमाउनी भाषा की प्राचीनता और संविधान में भाषा को सम्मिलित करने आदि पर विचार किया जाएगा।

आयोजन समिति के सचिव डॉ. केएस रावत व संयोजक किशन सिंह मलड़ा ने कहा तीन दिन तक चलने वाले सम्मेलन में विविध विधाओं पर कुमाउनी साहित्य, शिक्षा व हमारी भाषा, मीडिया में भाषा व संस्कृति आदि विषयों पर मंथन किया जाएगा। सम्मेलन में राज्य समेत कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, चंदौसी, नोएडा आदि इलाकों के साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp