दो देशों में भूकंप में जानमाल का नुकसान बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आए भूकंप के कारण म्यांमार में सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जबकि थाईलैंड में भी काफी नुकसान हुआ है। भूकंप के करण हजार लोग बेघर हो गए जब के 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
भूकंप के कारण म्यांमार में दो शहरों को भारी नुकसान हुआ है। जहां राजधानी नेपिदॉ से आई तस्वीरों में बचाव दल को मलबे में फंसे लोगों को निकालते देखा गया।
सरकारी मीडिया के मुताबिक, अब तक 154 लोगों की मौत और 732 लोग घायल हो चुके हैं। बैंकॉक में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई और 117 मजदूर मलबे में फंसे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, थाईलैंड में कुल तीन निर्माण स्थलों पर मौतें हुई हैं, बचाव कार्य जारी है।
भारत की ओर से तंबू, स्लीपिंग बैग, कंबल, तुरंत खाने योग्य भोजन, पानी शुद्धिकरण यंत्र, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, कैनुला, सीरिंज, ग्लव्स, कॉटन बैंडेज, यूरिन बैग आदि चिकित्सकीय और राहत सामग्री भेजी जा रही है।
