वर्ष 2009 से लगातार चली आ रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पीएस डसीला स्मृति प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन इस बार 8 दिसम्बर को होना सुनिश्चित हुआ है। आयोजक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी लाल सिंह डसीला ने बताया कि वर्ष 2009 से इसकी शुरुआत हुई थी इसमें बागेश्वर, पिथोरागढ, अल्मोड़ा जनपद के इ़टरमिडीएट तक के अध्ययनरत चुंनिदा लगभग 300 छात्र छात्राएं प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं। यह परीक्षा पूरी तरह आधुनिक ओएमआर पद्धति पर आधारित होती हैं। किसी भी तरह का शुल्क नही लिया जाता हैं। इसके परीक्षा प्रमुख अवकाश प्राप्त ख़त शिक्षा अधिकारी भगवत सिंह रौतेला के दिशा निर्देशन में यह प्रतियोगिता पीएस डसीला स्मारक राइका देवतोली खेल मैदान में सम्पन्न होती हैं।



