logo

उत्तरायणी मेले के दौरान शहर में नहीं होगा वाहनों का प्रवेश,रूट प्लान जारी

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला मुख्यालय में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव हुआ है। यातायात व्यवस्था 12 जनवरी शाम चार बजे से 20 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के के निर्देश पर यातयात पुलिस ने उत्तरायणी मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में बदलाव जारी कर दिया है। जारी रुट प्लान के अनुसार शहर में सभी भारी और टैक्सी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अति आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को पास होने पर प्रवेश दिया जायेगा। ताकुला मार्ग से गरुड़ को आने-जाने वाले सभी वाहन जजी रोड बाईपास से द्यांगड़ होते हुए गंतव्य को जायेंगे। ताकुला रोड से कपकोट और कांडा रोड को आने-जाने वाले वाहन बिलौना बाईपास और मंडलसेरा बाईपास से अपने गंतव्य को जायेंगे। कांडा और कपकोट से गरुड़ मार्ग को आने-जाने वाले वाहन आरे बाईपास से द्यांगड़ और मंडलसेरा बाईपास से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। मेले के दौरान कपकोट से आने वाले टैक्सी वाहन डिग्री कॉलेज मैदान में, ताकुला से आने वाले टैक्सी वाहन विकास भवन तिराहे के समीप, गरुड़ से आने वाले टैक्सी वाहन द्यांगण बाईपास, कांडा से आने वाले वाहन मंडलसेरा बाईपास से पीछे और गिरेछीना से आने वाले टैक्सी वाहन थुणाई के समीप पार्क होगें। सभी दोपहिया वाहन बस स्टेशन, मीट मार्केट और भराड़ी टैक्सी स्टैंड में पार्क होगें। यातायात को नियंत्रित करने के लिए डिग्री कॉलेज तिराहे, गरुड़ टैक्सी स्टैंड, आरे बाईपास, भागीरथी तिराहे और द्यांगण बाईपास में बैरियर बनाए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भराड़ी में उत्तरायणी मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
Share on whatsapp