logo

ओमिक्रोन को लेकर बागेश्वर स्वास्थ्य महकमा है पूरी तरह तैयार, जिले मे हो जायेगे चार ऑक्सीजन प्लांट।

खबर शेयर करें -

ओमिक्रोन को हराने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार हो गया है। कांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आक्सीजन प्लांट लगा दिया गया है। वह इसी सप्ताह काम करने लगेगा। जबकि कपकोट सीएचसी में प्लांट बनकर तैयार है। वहीं, सुदूरवर्ती गांवों तक आक्सीजन सिलिडरों की खेप भी पहुंच गई है।

ओमिक्रोन को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा अपनी तैयारी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रहा है। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बेहतर काम हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार है। प्लांट की मशीनों को चढ़ाने के लिए अल्मोड़ा से क्रेन मंगाई गई है। पाइप लाइन आदि बिछ गई है। स्टाफ नर्स और एक वार्डबाय को प्रशिक्षित भी कर दिया गया है।

सीएमओ डॉ सुनीता टम्टा ने बताया कि जिले में चार आक्सीजन प्लांट हैं। चार मैकेनिकल इंजीनियरों की तैनाती भी की जा रही है। प्रत्येक अस्पताल से नर्स, वार्ड बाय को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा अन्य नर्सों को भी प्रशिक्षित करने की योजना है। गांवों तक पहुंचे आक्सीजन सिलिडर सुदूरवर्ती गांवों तक 150 छोटे सिलिडरों की खेप जिला मुख्यालय पहुंच गई है। उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है। बदियाकोट, कर्मी, बघर आदि स्थानों पर भी आक्सीजन मिल सकेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए नर्सों की संख्या बढ़ाई जा रही है। आठ नर्सों की भर्ती होने जा रही है। वही उन्होंने बताया कि 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आक्सीजन सिलिडर पहुंच गए हैं। खातीगांव, सैंज, बोहाला, खोलसीर में भी आक्सीजन सिलिडरों को पहुंचा दिया गया है। आक्सीजन प्लांट काम करने लगे हैं। कांडा और कपकोट में बनकर तैयार है। इसी सप्ताह उन्हें भी संचालित कर लिया जाएगा। जिले में आक्सीजन की फिलहाल कोई कमी नहीं है। वही जिले की लाइफलाइन जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ विनोद कुमार टम्टा ने बताया की जिला अस्पताल मे अब काफी अधिक सुविधाएं हो चुकी है बच्चो के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। 14 वेंटिलेटर यहां स्थित है 2 ऑक्सीजन प्लान भी जिला अस्पताल मे मौजूद है। आक्सीजन कंसीडर भी पर्याप्त मात्रा मे मौजूद है। सभी से सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी उन्होंने की है।

Leave a Comment

Share on whatsapp