रिलेशनशिप में रहना पड़ा महंगा, मुजफरनगर के निवासी प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या कर दी। दरअसल मामला राजधानी देहारादून के प्रेमनगर के 7 विंग के इलाके का है जहाँ रिलेशनशिप में रह रहे आरोपी सुमित ने अपनी ही प्रेमिका युवती सोनिया की हत्या कर दी। कमरे में युवती के शव को लहूलुहान हालात में छोड़कर थाने पहुचा। आरोपी युवक ने प्रेमनगर थाने पहुँचकर अपने जुर्म का कबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी, देर रात मौके पर एफ़एसएल टीम को बुलाया गया। युवती का शव लहूलुहान हालत में कमरे में मिला वहीं पुलिस का कहना है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई है और किसी धारधार हथियार से युवती के सर पर वार किए गए।










