logo

विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (एसजीएफआई) में पदक प्राप्त खिलाड़ियों का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा घोष तथा फूल मालाओं से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने चार गोल्ड, एक सिल्वर तथा तीन ब्रॉन्ज मेडल सहित 8 मेडल प्राप्त किये। जिसमें से तीन गोल्ड तथा दो ब्रांच के साथ पांच मेडल अकेले विवेकानंद विद्या मन्दिर मंडलसेरा के खिलाड़ियों ने प्राप्त किये। ये सभी खिलाड़ी दुबई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ए एस तोपाल, प्रबंधक श्री कुंदन परिहार,अध्यक्ष श्री उत्तम सिंह टाकुली, खेल प्रशिक्षक चंदन कोरंगा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Share on whatsapp