परिवहन विभाग ने टैक्स जमा नहीं करने वाले और सड़क किनारे लावारिश खड़े वाहनों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। आज एआरटीओ निखिल शर्मा के नेतृत्व में सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों को पुलिस क्रेन की मदद से उठाकर सीज किया गया। अन्य वाहनों पर भी आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।
एआरटीओ शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 354 वाहनों का ढाई करोड़ का टैक्स बाकी है। टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन चालकों को पूर्व में नोटिस देकर टैक्स जमा करने को कहा गया। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि टैक्स जमा नहीं करने वाले जो वाहन पकड़ में आएंगे, उन्हें सीज किया जाएगा। पकड़ में नहीं आने वाले वाहन चालकों की लिस्ट राजस्व विभाग को सौंपकर रिकवरी कराई जाएगी। आज चले अभियान के तहत विभागीय टीम ने सड़क किनारे लावारिश खड़े दो वाहनों को सीज किया।



