राइंका रातिरकेटी के विद्यार्थियों ने विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की मांग को लेकर 80 किमी दूर जिला मुख्यालय आकर रैली निकाली। विद्यार्थियों ने नगर के एसबीआई तिराहे और जिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिया। डीएम से रिक्त पदों के सापेक्ष शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की। विद्यार्थियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए डीएम ने सप्ताह में दो दिन सीईओ और डीईओ को कक्षाएं संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।
रातिरकेटी के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बागेश्वर आकर सरयू पुल से रैली निकाली। एसबीआई तिराहे पर विद्यार्थियों ने धरना देकर सड़क पर सांकेतिक जाम लगाया। विद्यार्थियों का कहना था कि कोरोना के बाद विद्यालय तो खुल गए, लेकिन विद्यालय में अब भी विज्ञान वर्ग के प्रवक्ताओं की नियुक्ति नहीं की गई है। शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। एसबीआई तिराहे में सांकेतिक धरने के बाद रैली गोमती पुल, तहसील मार्ग, विकास भवन होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक गई। डीएम कार्यालय के बाहर छात्र-छात्राओं ने काफी-किताबों के साथ धरना दिया।
धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं से जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। डीएम ने कहा कि फिलहाल सप्ताह में दो दिन सीईओ और डीईओ उंटर के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। अतिथि शिक्षकों की तैनाती करने का भी आश्वासन दिया। डीएम के आश्वासन पर विद्यार्थियों और अभिभावकों ने धरना समाप्त किया। समस्या का ठोस निदान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दुर्गा सिंह, शिक्षक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष विजय सिंह सहित, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण,पूर्व जिला पंचायत हरीश ऐठानी छात्र छात्राएं व ग्रामीण मौजूद थे।