logo

राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो खेल में मेडल विजेता खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार ने नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित किया

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो खेल में मेडल विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गोल्ड मेडल जीतने वाले को 30 तथा ब्रांज विजेता को दस-दस हजार की धनराशि दी गई। इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

ताइक्वांडो संघ उपसचिव ललित नेगी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो खेल में मेडल विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिले की गोल्ड जीतने वाली लता कोरंगा, भूमिका व डाली फर्स्वाण को तीस हजार और ब्रॉज़ मेडल जीतने पर अलीशा,बबलू खेतवाल व प्रियांशु चन्याल को दस-दस हजार की धनराशि दी गई। इस उपलब्धि पर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शेखर त्रिपाठी, अनिल कार्की, दरवान सिह परिहार, जिपं अध्यक्ष बसंती देव, विधायक कपकोट सुरेश गडि़या, बागेश्वर पार्वती दास, डीएम आशीष भटगांई, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन , द्रोणाचार्य अवार्डी व राज्य संघ के महासचिव कमलेश तिवारी, क्रीडा अधिकारी गुंजन बाला, ताइक्वांडो कोच किरन नेगी, गजेंद्र परिहार, महेन्द्र परिहार आदि ने खुशी जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संगठन की नई कार्यकारणी का हुआ गठन,भूपेश दफौटी अध्यक्ष व रमेश भंडारी बने सचिव

Ad Ad Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: क्रॉस कंट्री में तुषार, राजू व तोषु ने मारी बाजी
Share on whatsapp