logo

बागेश्वर कपकोट मे हुई बर्फबारी से लकदक हुई चोटियां,लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहा। घाटी वाले क्षेत्र कोहरे की आगोश में रहा। इस कारण समूचा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में है। हालांकि इस बारिश और बर्फबारी से किसान खुश हैं। इससे फल उत्पादन, सब्जी उत्पादन से लेकर रबी की फसल को लाभ मिलेगा। झूनी,खलझूनी,गोगिना, रातिरकेटी, हम्‍टीकापड़ी, मल्‍खाडॅुगरचा, बदियाकोट, किलपारा, कुॅवारी, समडर,  डौला, तीख, सौराग, खाती, बाछम, धूर इत्‍यादि स्‍थानों  में लगभग 1 से 2 फिट तक बर्फबारी हो रही है। वही अन्य स्थानों में बारिश भी हो रही है। बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है।  इसके साथ ही बारिश गरुड़ तहसील में 11 मिमी हुई। कपकोट तहसील में 15 तथा बागेश्वर में सबसे कम 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश को किसानों ने बेहतर बताया। उनका कहना है कि अब जिले में फल, सब्जी उत्पादन को लाभ मिलेगा तथा रबी की फसल बेहतर होगी। वही जिलाधिकारी ने कहा की बारिश और बर्फबारी के दौर लगातार जारी है टीमो को अलर्ट कर दिया गया है। जहां भी बर्फबारी हो रही उन जगहों पर जेसीबी मशीन तैनात की गई है। अभी तक किसी भी तरह की आपदा की कोई सूचना सामने नही आई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp