logo

दीपावली का त्योहार मना कर प्रवासियों का लौटने का सिलसिला हुवा शुरू,बस स्टेशन व टैक्सी स्टैंड रहे यात्रियों से गुलजार

खबर शेयर करें -

दीपावली का त्योहार मनाने महानगरों से घर आए प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरु हो गया है। प्रवासियों की वापसी से बस स्टेशन और टैक्सी स्टेंड गुलजार हैं। बस और टैक्सी संचालकों के चेहरों पर भी रौनक देखने को मिल रही है।

आज साप्ताहिक अवकाश के चलते बाजार बंद रहा, लेकिन गांवों से महानगरों की ओर लौट रहे प्रवासियों के चलते बाजार में भी रौनक देखी गई। बस स्टेशन और टैक्सी स्टेंडों पर सामान उठाए लोग पूरे दिन आते-जाते रहे। जिले के कांडा, कपकोट, दुग नाकुरी, काफलीगैर आदि तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों में हर साल सैकड़ों लोग दीपावली और अन्य त्योहारों पर घर लौटते हैं और परिवार के साथ त्योहार मनाकर वापस जाते हैं। इस दौरान बस और टैक्सी संचालक भी जमकर चांदी काटते हैं। ‌ इधर, केएमओयू इंचार्ज धरणीधर जोशी ने बताया कि दीपावली के दौरान एक-दो दिन कुछ गाड़ियों का संचालन नहीं हुआ। अब सभी वाहन चलने लगे हैं। प्रवासियों के लौटने से बसों को सवारियां भी अच्छी मिल रही हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp