logo

पाकिस्तान में कई हफ़्तों से चल रहा सियासी घमासान हुआ खत्म,इमरान खान की सरकार गिरी।

खबर शेयर करें -

पाकिस्तान में कई हफ्तों से चल रहे सियासी घमासान के बीच आज इमरान खान सियासी पारी में क्लीन बोल्ड हो गए। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया खत्म होने के साथ उनकी सरकार गिर गई। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई वोटिंग में इमरान के खिलाफ 174 वोट पड़े और शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। इमरान खान ने अपनी सरकार को बचाने के लिए हर हथकंडे अपना लिए थे सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को नहीं मान रहे थे आखिर सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट देर रात्रि खुल गए. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने इमरान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में नोटिस दे दिया था अंतिम क्षण में लोकसभा स्पीकर एवं उप स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया उसके पश्चात कार्रवाई लोकसभा की शुरू हुई अगर कुछ देरी और हो जाती इमरान खान की गिरफ्तारी निश्चित तौर पर थी आखिर इमरान खान ने अपने को सरेंडर कर दिया और लोकसभा के खासम खास स्पीकर व उप स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया तत्पश्चात लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई प्रधानमंत्री इमरान खान ने देर रात ही प्रधानमंत्री निवास छोड़ दिया.

शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली को किया संबोधित
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग जीतने के बाद शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली में अपनी बात रखी। शहबाज शरीफ ने कहा कि आज अल्लाह ने पाकिस्तान की आवाम की दुआएं कुबूल की हैं। पाकिस्तान में ऐसी मिसालें कम देखने को मिलती हैं। उन्होंने कहा कि “हम बेकसूर लोगों को जेल में नहीं डालेंगे। हम किसी से बदला नहीं लेंगे। पाकिस्तान का बुरा सपना खत्म हुआ। पाकिस्तान में मुस्कुराने के दिन लौटे।

नवाज शरीफ को किया याद
शहबाज शरीफ ने अपने भाई नवाज शरीफ को याद किया कि वह यहां होते तो खुश होते। साथ ही कहा कि सरकार का विरोध करने पर बेटियों ने जेलें काटी हैं। पाकिस्तान का बुरा सपना खत्म हुआ है। हम सबको साथ लेकर पाकिस्तान को महान बनाना चाहते हैं। इस कौम के जख्मों पर मरहम रखना चाहते हैं हम किसी से बदला नहीं लेंगें, किसी को जेलों में नहीं भिजवाएंगे हम कानून का साथ देंगे।
बिलावल भुट्टो ने कहा- वेलकम बैक टू पुराना पाकिस्तान
विपक्ष की जीत के बाद पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, “पूरे पाकिस्तान को मुबारकबाद। मुल्क तीन साल से बोझ उठा रहा था, साथ ही उन्होंने कहा कि जुर्म है, बढ़ता है, मिट जाता है। तीन-चार साल में सब सीख लिया जो पूरी जिंदगी में नहीं सीखा। भुट्टो ने कहा वेलकम बैक टू पुराना पाकिस्तान। पाकिस्तान के मुस्कुराने के दिन लौटे।
जीत पर मरियम नवाज ने ट्वीट किया
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने जीत के बाद ट्वीट कर कहा कि “आज पाकिस्तान का दु:स्वपन खत्म हुआ।”
विपक्ष को मिले 174 वोट, गिरी इमरान की सरकार
वोटिंग की गिनती पूरी हो गई है। विपक्ष को 174 वोट मिले हैं। इसी के साथ इमरान खान की सरकार गिर गई है। गौरतलब है कि 342 सदस्यीय असेंबली में सरकार बनाने के लिए 172 सदस्यों की आवश्यकता होती है। विपक्ष को 174 वोट मिलने के साथ ही शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। शहबाज शरीफ पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बरहाल कई दिनों से चला आ रहा पाकिस्तान में राजनीतिक ड्रामा का अंत हो गया है शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पाकिस्तान के बन गए हैंl

Leave a Comment

Share on whatsapp