logo

बार संघ के पूर्व अध्यक्ष पर हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अधिवक्ताओं ने पैरवी नही करने का लिया फैसला

खबर शेयर करें -

पुलिस ने बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुंडल सिंह धपोला पर जानलेवा हमला करने के वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीते शनिवार को तहसील रोड निवासी अधिवक्ता कुंडल सिंह धपोला ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने, कार से कुचलने की कोशिश करने, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307,504,506 के तहत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया।


एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देश पर कोतवाली की वरिष्ठ एसआई खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। एसएसआई बिष्ट ने बताया कि पड़ताल में पंकज कुमार (29) निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा और विवेक चंद्र (32) निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा के वारदात में शामिल होने की बात सामने आई। शनिवार रात 9:35 बजे ताकुला रोड बागेश्वर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता कुंडल सिंह धपोला पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की बागेश्वर के अधिवक्ता पैरवी नहीं करेंगे। जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भट्ट नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने फैसला लिया है कि इस मामले में कोई भी अधिवक्ता अभियुक्तों की पैरवी नहीं करेगा। इस मौके पर राजेश रौतेला, नरेंद्र कोरंगा, मनोज जोशी, पंकज धपोला, चंद्र शेखर मिश्रा, हरीश कुमार, मनोज कुमार जोशी, रमेश भण्डारी आदि मौजूद थे।

Share on whatsapp