logo

भांजो ने मामा की करी हत्या,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

देहरादून नगर क्षेत्र में भांजों ने रंजिश के कारण अपने मामा की हत्या कर दी। उसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने मामा की हत्या को आत्महत्या दिखाया। मृतक के भाई ने दोनों भांजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

खुदबुड़ा में 15 मई को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर पुलिस खुडबुड़ा पहुंची। जहां एक व्यक्ति अमित कमरे में मृत पड़ा था। जिसके दोनों हाथ की कलाइयों पर गहरे चोटों के निशान थे और गले में भी निशान थे। परिजनों ने पूछने पर बताया कि इसने हाथ की कलाई काट कर आत्महत्या कर ली है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक के भाई संजय ने थाने में अपने भांजे गौरव और राहुल के खिलाफ अपने भाई अमित की रंजीशन हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोतवाली नगर प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया राहुल और गौरव ने पूछताछ में बताया कि हमारे मामा अमित हमारे साथ रहते थे और शराब पीने के आदी थे। पुराने पारिवारिक विवाद और रंजिश के कारण मामा अमित की हत्या करने का प्लान बनाया। 15 मई की रात मामा अमित को शराब पिलाई। जिसके बाद बीमार होने का बहाना बनाकर उसे ऊपर वाले कमरे में ले गए। गौरव ने रस्सी से गला दबाया और राहुल ने दोनों हाथों को पकड़े। दोनों ने मिलकर अपने मामा की हत्या कर दी। फिर इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों ने एक लाल चुन्नी से गले बांधकर लोहे के पाइप से बांध दी। उसके हाथों की कलाई को धारदार चाकू से काट दिया। मामा पहले भी हाथों की कलाइयों को काट चुके थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp