logo

खनन माफिया ने वन कर्मचारी को डंपर से कुचलने का किया प्रयास, दबंगई से सीज डंपर लेकर हुआ फरार।

खबर शेयर करें -

प्रदेश में खनन माफियाओं की दबंगई लगातार देखने को मिलती रही है पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाना तो आम बात हो गई है। वही कभी-कभी प्रशासन की टीम उन पर कार्रवाई भी कर लेती है तो वो अपने रसूख की बदौलत सीज गाड़ियों की छुड़ाकर ले जाते हैं। ऐसा ही एक मामला नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आया है। इस बार खनन माफियाओं ने न सिर्फ वन निगम के कर्मचारियों से अभद्रता की, बल्कि उनकी तरफ से पकड़ी गई गाड़ियों को भी जबरन छुड़ा कर ले गए।

वन निगम के सहायक लौगिंग अधिकारी हीरा सिंह ने पुलिस को तहरीर भी दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो अपने कर्मचारियों के साथ कोसी नदी के कालू सिद्ध गेट पर अवैध खनन रोकने के लिए चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्हें एक डंपर आता हुआ दिखाई दिया, जिस उन्होंने रोकने का प्रयास किया।

आरोप है कि डंपर चालक ने वाहन रोकने के बचाय सरकारी गाड़ी पर डंपर को चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि सरकारी गाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ से सब बच गए। हालांकि कुछ ही दूरी पर उन्होंने डंपर को रोक लिया। आरोप है कि जब वन निगम के कर्मचारियों ने डंपर चालक के खनन से संबंधित कागजात मांगे तो वो कुछ दिखा नहीं पाया। इसके बाद कर्मचारियों ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया।

आरोप है कि इसी बीच मैराज अली नाम के व्यक्ति ने कर्मचारीयो के साथ धक्का-मुक्की की और अभद्रता करते हुए जबरन डंपर को छुड़ाकर ले गया। कर्मचारीयो ने खुद को असुरक्षित बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Share on whatsapp